अनुवाद

Thursday, 10 May 2012

पुनर्जन्म

पुनर्जन्म
***************
मैं दोबारा
इस धरती पर
आने की कर रहा हूँ तैयारी
मैंने सहेज लिए है अपनी पसंद की सारी चीजें
त्याग  दिया है वह सबकुछ जिसपर
किसी न किसी ने किया था कभी दावा


तुम कुछ देना नहीं चाहोगे ?

दोबारा इस धरती को
नहीं जीना चाहोगे?
जिस तरह जीने की सोचा करते थे
अक्सर घिर कर अंधेरों में


चलो जो देना हो जल्द दे दो
मैं वादा करता हूँ तुम्हारी दी हुई चीज
सौंप दूंगा इस धरती को लौटकर
और  कह दूंगा तुम्हारा नाम उसके कानों में .....