अनुवाद

Tuesday, 7 June 2011

मैं रहूँगा....पर ये जिश्म नहीं...

मैं रहूँगा....पर ये जिश्म नहीं
अगली बार दूसरे लिबास में उसे खोजता फिरूँगा....
सिलसिला तो जारी रहेगा ;
ना जाने कब से.....और  कबतक...
मेरी रूह  अधूरेपन के शाप से भटकता रहेगा;
आख़िर कबतक ??मेरे ख़्वाहिश!
किश्तों में पूरे होते सपनों का हश्र-
ऐसा ही होता है...गूँजती है विफरती हुई आवाज़े 
उन गलियों में, आज भी |







.

No comments:

Post a Comment